उनकी पार्टी लोक दल ने लोकसभा की ४१ सीटों पर जीत हासिल की

१९८०

उत्तर प्रदेश के बागपत से दूसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए। चुनाव नतीजे उनकी पार्टी लोक दल के लिए गहरा आघात थे, लोक दल, जबकि कांग्रेस (आई) के बाद लोक सभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी, कांग्रेस आई की ३८४ सीटों (वोटों क प्रतिशत ४३) के मुकाबले ४१ संसदीय सीटों पर (राष्ट्रीय वोटों के ९.४ प्रतिशत) ही विजय हासिल कर सकी । शेष जनता पार्टी ने १९ प्रतिशत वोट हासिल किये किन्तु लोकसभा की ३१ सीटों पर ही जीत पाई।

इंदिरा गांधी एक बार फिर विजयी हुई।